बुलन्दशहर हिंसा: गिरफ्तार फौजी की पत्नी ने तो चुप्पी, अपने पति के समर्थन में कही ये बड़ी बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित रूप से गोमांस मिलने के बाद हिंसा भड़की थी, स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच इस हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने सेना के एक जवान जितेंद्र को गिरफ्तार किया है. वहीं  सेना के जवान जितेंद्र की पत्नी प्रियंका का कहना है कि 'जब मेरे पति घटना के दौरान मौजूद ही नहीं थे तो वो इंस्पेक्टर को गोली कैसे मारेंगे. उन्होंने कहा है कि गोकशी को लेकर हुए बवाल के दौरान वो मेरे साथ बाजार में थे'.

सरकार ने बढ़ाई जीएसटी रिटर्न फाइल करने की तारिख, कारोबारियों को मिली बड़ी राहत

प्रियंका ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'बिना किसी वजह के मेरे पति को फंसाया जा रहा है, इस पूरे घटना के बाद पुलिस ने हमारे घर पर बवाल मचा दिया है , उन्होंने हमारे साथ मारपीट भी  की, पुलिस हमारे गहने भी ले गई है.'  प्रियंका कहती हैं कि 'तीन दिसंबर को उनकी छुट्टी खत्म हो रही थी. बकौल प्रियंका 'जब ये पूरी घटना हुई उस दौरान वो मेरे साथ बाजार में थे, ऐसे में गोली मारने का वीडियो कहां से आ गया'.' 

International Anticorruption Day : जानिए कैसे हुए इस दिन की शुरुआत, जिससे ग्रस्त है पूरा समाज ?

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फौजी जितेंद्र की मां कह चुकी हैं कि 'अगर मेरा बेटा दोषी पाया गया तो मैं खुद उसे गोली मार दूंगी. वहीं इस पूरे मामले पर STF के SSP अभिषेक सिंह का कहना है कि 'हमने आर्मी के जवान को गिरफ्तार किया है, उसे सेना द्वारा हमें सौंपा गया है, शुरुआती जांच की जा चुकी है, अब उसे बुलंदशहर में कोर्ट में पेश किया जाएगा.'

खबरें और भी:-

 

कम अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो यह योजना हो सकती है बेहतरीन

फिच की चेतावनी, अगले साल रुपये में फिर होगी बड़ी गिरावट, जनता पर पड़ेगा यह फर्क

देश में आया नया ट्रेंड, शेरवानी पर पैसे बचा उसे हनीमून पर खर्च करने लगे है आजकल के दूल्हे

Related News