बुलंदशहर रेप पीड़िता: आजम खान व दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो FIR

बुलंदशहर : बुलंदशहर में 30 जुलाई को मां-बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में पीड़िता की मांग है कि समाजवादी पार्टी के मंत्री आजम खान पर केस दर्ज किया जाए। शनिवार को मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा। रेप की शिकार हुई नाबालिग बच्ची ने अपील की है कि केस को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए। पीड़िता की मांग है कि जांच पूरी तरह से अदालत के निरीक्षण में कराया जाए।

पीड़िता ने अदालत से अपील की है कि उउसका दाखिला दिल्ली के किसी स्कील में कराया जाए और उसे सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही उसने कोर्ट में कहा कि उसके परिवार का पुनर्वास कराया जाए। विक्टिम ने मांग की है कि आजम खान के साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

दरअसल आजम खान ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया था। बता दें कि अपराधियों ने एनएच-91 पर नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे एक परिवार की कार को रोक कर पिता व भाई के सामने मां-बोटी का रेप किया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 को गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आजम ने साधा निशाना

भैंस के बाद अब मंत्री जी का कुत्ता ढुंढ रही है पुलिस !

Related News