आज करें इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, नौकरी-बिजनेस में मिलेगी सफलता

जब भी किसी मनुष्य की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर होता है, तो उसे कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही यदि किसी मनुष्य की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है, तो उसे त्वचा संबंधी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। साथ ही, व्यक्ति को शिक्षा से संबंधित एकाग्रता की कमी होती है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुधवार का दिन गणेश जी के साथ-साथ बुध ग्रह को भी समर्पित है। इस दिन गणपति जी के कुछ उपाय करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए भी कुछ मंत्रों के बारे में बताया गया है। इनके जाप से मनुष्य का दिमाग तेज होता है। 

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए मंत्र :-

बुध देव का पौराणिक मंत्र  ॐ प्रियङ्गुलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम्।सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्।।

बुध देव का पूजा मंत्र ॐ ऐं स्त्रीं श्रीं बुधाय नमः

बुध देव का वैदिक मंत्र ॐ उदबुध्यस्वाग्ने प्रति जागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन् विश्वेदेवा यजमानश्च सीदत।।

बुध देव का गायत्री मंत्र ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्।।

बुध देव का बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः।।

शहीद ASI शम्भू दयाल के परिवार को 1 करोड़ देगी केजरीवाल सरकार, मोहम्मद अनीस ने बीच सड़क पर की थी हत्या

ओडिशा: ख़ुदकुशी कर रहे अधिकारी को बचाने के दौरान चल गई गोली, BSF जवान को लगी

पूर्व IAS अफसर ने बनाई अपनी पार्टी, बोले- 'अब समय बदलाव का है...'

Related News