Budget 2020, Share Market Update: बजट से पहले शेयर मार्केट में यह रही स्तिथि

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भारत का आम बजट पेश करने जा रही हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री लोकसभा में आज शनिवार को 11 बजे से आम बजट पेश कर सकती है । वही इस दौरान बजट में होने वाले ऐलानों का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा।इसके अलावा  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 30 अंक की मामूली बढ़त के साथ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 23 अंक की गिरावट के साथ खुला है। शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में करीब स्थिर बना हुआ है। यह इस समय बजट पेश होने का इंतजार करता प्रतीत हो रहा है। वही यदि बात की जाए तो शेयर मार्किट  9:27 - शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा है। वही सेंसेक्स 125.13 अंक की गिरावट के साथ 40,598.36 पर और निफ्टी 52.40 अंक की गिरावट के साथ 11,909.70 पर ट्रेंड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी की 50 कंपनियों में से 15 कंपनियों का शेयर हरे निशान पर और 35 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

इसके अलावा इन शेयरों में है सबसे ज्यादा तेजी-शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 के शेयरों में से GAIL, HINDUSTAN UNILEVER, DR. REDDY'S LABORATORIES, ITC और BPCL कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। इन शेयरों में है सबसे ज्यादा गिरावट-शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में मौजूद शेयरों में से POWERGRID, TECH MAHINDRA, TATASTEEL, VEDANTA LIMITED और NTPC के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिल रही है। ये है सेक्टोरल सूचकांकों का हाल-शुरुआती कारोबार में 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 5 सूचकांक हरे निशान पर और 6 सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी में 0.74 फीसद और सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल में 1.12 फीसद देखी जा रही है।9:18 - सेंसेक्स 29.69 अंक की बढ़त के साथ 40,753.18 पर खुला है। इसके अलावा , निफ्टी 23.10 अंक की गिरावट के साथ 11,939.00 पर खुला है। 9:10 - प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 30 अंक की बढ़त-प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 0.07 फीसद या 29.69 अंक की बढ़त देखने को मिल रही है, इससे सेंसेक्स 40,753.18 पर ट्रेंड कर रहा है।

यदि बात की जाए क्रूड ऑयल में दिख रही गिरावट-बजट 2020 के दिन आज शनिवार सुबह क्रूड ऑयल WTI 1 फीसद या 0.52 डॉलर की गिरावट के साथ 51.62 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, ब्रेंट ऑयल 1.19 फीसद या 0.68 डॉलर की गिरावट के साथ 55.65 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। बजट से पहले गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार-बजट से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 0.47 फीसद या 190.33 अंक की गिरावट के साथ 40,723.49 अंक पर बंद हुआ था। इसके अलावा , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार को 0.61 फीसद या 73.70 अंक की गिरावट के साथ 11,962.10 अंक पर बंद हुआ था। वही शुक्रवार को बाजार बंद होते समय निफ्टी की 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 34 अंक के शेयर लाल निशान पर थे।सेक्टोरेल सूचकांकों की बात करें, तो शुक्रवार को कुल 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 5 सूचकांक हरे निशान पर और 6 सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए थे। शुक्रवार को सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रियल्टी में 1.19 फीसद और सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मेटल में 2.28 फीसद देखने को मिली थी।

बजट 2020: घाटे की चिंता छोड़ बढ़ाना होगा खर्च, वित्त मंत्री का दूसरा बजट आज

भीषण हादसा: शामली की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 5 लोगों चढ़े मौत के घाट

दर्दनाक: तेजरफ्तार में कार चलाना बारातियों को पड़ा भारी, दीवार से टकराई 3 ने अपनी जान गवाई

Related News