ब्रिटैन के स्कूल में मिलता है स्टूडेंट्स को Special Cigarette Break

स्कूल में सब रूल्स के साथ ही होता है। लंच तो लंच और ब्रेकफास्ट तो ब्रेकफास्ट। बस इसके अलावा आप क्लास या स्कूल से बाहर नही जा सकते। शार्ट ब्रेक हो या लॉन्ग ब्रेक आपको सिर्फ खाना ही खाना होता है। स्कूल में हमे कोई भी बुरी आदत नही सिखाई जाती। सब कुछ अच्छा ही सिखाया जाता है। लेकिन एक स्कूल है जहाँ बच्चों को एक ब्रेक मिलता है जिसमे वो बाहर जा कर सिगरेट पी सकते हैं। जी हाँ,हैरानी की बात है ना लेकिन सच भी है। जानिए उस अनोखे स्कूल के बारे में।

ये स्कूल है ब्रिटेन के कैंब्रिजशायर स्थित हनीहिल प्यूपिल स्कूल। ये स्कूल ऐसा है जहाँ अगर बच्चे का मन पढ़ने में ना लगे तो ताज़ा बनाने के लिए सिगरेट पीने के लिए भेज दिया जाता है। जब भी बच्चे बोर ही जाते हैं तो वो टीचर से पूछ कर सिगरेट पिने चले जाते हैं। स्कूल वालों का मनना है कि बच्चे इससे फ्रेश फील करते हैं और क्लासेस बंक नही करते।

इससे बच्चे मानसिक तनाव से भी दूर रहते हैं। जब यहाँ के अधिकारियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने स्कूल को इस नियम को बंद करने को कहा। आखिर कहाँ तक सही है ये नियम।

पापा की परी ने यूँ किया पापा का Makeup

प्रशासन को सबक सिखाने का थाई मॉडल ने निकाला अनोखा तरीका

Related News