पेट में 11 करोड़ की कोकीन भरकर लाया था ब्राज़ील का नागरिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर धराया

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर ब्राजील से आए एक यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियोंं ने अरेस्ट कर लिया। हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान यात्री के पेट से 11 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद हुई है। यह कोकीन उसने कैप्सूल में भरकर अपने पेट के भीतर छुपा रखी थी। ड्रग्स की यह खेप वह दुबई ले जाने वाला था।

कस्टम विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के मुताबिक, बीते 11 मार्च को उनकी टीम ने एक गुप्त सूचना पर ब्राजील के नागरिक को गिरफ्तार किया था। वह ब्राजील से दुबई गया था और वहां से दूसरे विमान में सवार होकर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा था। यहां से वह ग्रीन चैनल की ओर गया, जहां संदेह होने पर कस्टम विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया।

उसका एक्स-रे करवाया गया, जिसमें उसके शरीर में कुछ संदिग्ध सामान नज़र आया। इसके बाद डॉक्टरों की सहायत से उसके पेट से 85 कैप्सूल बरामद किए गए। इसके भीतर 752 ग्राम पाउडर भरा हुआ था। इसकी जांच करने पर पता चला कि यह कोकीन है। इसे लेकर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

'देवर-जेठ ने किया बलात्कार, दूसरे मर्दों के पास सोने भेजता है शौहर..', महिला ने सीएम योगी से लगाई गुहार

सुसाइड पर 'Instagram Reel' बना रहा था लड़का और सच में हो गई दर्दनाक मौत

पत्नी ने करवाया अपने ही पति का क़त्ल, हैरान कर देने वाला है मामला

Related News