हर तीन साल में सजता है बाजार, लड़के खरीदते है पसंद की दुल्हन

अक्सर आप बाजार अपनी ज़रूरत का सामान खरीदने ही जाते है. लेकिन दुनिया में एक बाजार इस भी है जहाँ दुल्हन बिकती है. जी हाँ, सही सुना आपने बुल्गारिया में स्टारा जागोर नामक जगह पर हर तीन साल में एक बार दुल्हनों का बाजार लगाया जाता है.

जहाँ लड़का अपनी पसंद की दुल्हन को चुन कर उससे शादी कर लेता है और इसके बदले लड़के के घरवाले दुल्हन के परिवार को पैसे दे देते है. यह बाजार उन गरीब लोगो के लिए लगाया जाता है जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च वहन नहीं कर सकते.

बाजार में लड़कियां दुल्हन की तरह सज धज कर अपने परिजन के साथ पहुचती है. जहाँ उन्हें कोई लड़का पसंद करता है तो दोनों को अकेले में बात करने का मौका दिया जाता है. जिसके बाद दोनों की रजामंदी से शादी करवा दी जाती है.

यह मेला बुल्गारिया के कलाइदझी समुदाय द्वारा लगाया जाता है. यहाँ सैफ इसी समुदाय के लोग दुल्हन खरीद सकते है.

हमारे पास भी होते 2 ताजमहल अगर ना हुआ होता कुछ ऐसा

चीन की नयी दुल्हन ने सरे आम कहा-कोई भी...

Related News