कोणार्क एक्सप्रेस में बम की खबर

तेलंगाना : मुंबई से भुवनेश्वर जा रही कोणार्क एक्सप्रेस में बम रखे जाने की खबर आ रही है . सुचना मिलते ही कोणार्क एक्सप्रेस को खम्मन जंक्शन  पर रोक कर तलाशी ली गई . बम रोधी टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और तलाशी ली जिसमे उन्हें दो संदिग्ध बॉक्स मिले है, जिनकी जांच की जा रही है.

ट्रैन रुकने का कारण मालूम पड़ने पर वह हड़कंप और अफरा तफरी मच गई . बम की सुचना मिलते ही ट्रैन को समीपस्थ खम्मन जंक्शन पर रोका गया, इसी बिच बम स्क्वाड मौके पर पंहुचा और पहले तो उन्होंने सभी को ट्रैन से दूर हटाया और बाद में जांच शुरू की. तलाशी के दौरान कोणार्क एक्सप्रेस के अंदर से टीम को दो संदिग्ध बॉक्स मिले है जिनके अंदर क्या है इसका फ़िलहाल पता नहीं लग सका है टीम उनकी जांच कर रही है.

पुलिस बल भी मौके पर पाउच कर मुआयना कर रहा है साथ ही रेलवे से जुड़े अधिकारी भी खम्मन स्टेशन पहुंच गए है. ट्रैन में बम की खबर मिलने के बाद इसे ट्रैक पर ही रोका गया है जिससे रेल परिवहन अवरुद्ध हुआ है, जिसे सुचारु रूप से चलाने के लिए रेलवे की टीम काम कर रही है. वही पुलिस की एक टीम ट्रैन के अब तक के सफर के CCTV फुटेज भी देख रही है.

चंडीगढ़ का हवाई अड्डा 15 दिन तक रहेगा बंद

साउथ कैरोलिना में भीषण ट्रेन हादसा

तूफ़ान एक्सप्रेस में भीषण आग

 

Related News