इस नए अवतार में लॉन्च हुई BMW X1

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी पॉपुलर X1 लाइनअप में BS-VI उत्सर्जन नियमों को पूरा करने वाले नए पेट्रोल इंजन के साथ नई कार उतार दी है. आपको बता दें कि इसका डीजल वेरिएटं मार्केट में पहले से ही मौजूद है. BMW X1 sDrive20i को 37.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम, भारत की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है. इसका बैजिंग उससे थोड़ा अलग बताया जा रहा है. 

BMW X1 में अब 2.0-लीटर, फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा जो कि 189 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसका इजंन 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 224 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है और 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में यह गड़े महज 7.6 सेकंड का समय लेती है. 

डीजल वेरिएंट की तरह ही इसमें, सिग्नेचर किडनी ग्रिल, पैनोरमिक सनरूफ, एंबीयंट लाइटिंग, LED हेडलैंप और डेटाइम रनिंग लाइट्स और 18-इंच के अलॉय व्हील्स आपको मिलेंगे. इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पीड-सेंसेटिव असिस्टेंस, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है. इस इंफोटेनमेंट में आपको आई-ड्राइव, नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और BMW जैसे ऐप मिलते हैं. साथ ही इसके अलावा इसमें टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबीयंट लाइटिंग, मल्टी फंक्शन स्पोर्ट्स लेदर स्टीयरिंग व्हील, हेड्स अप डिस्प्ले इसमें लगे हुए हैं. बता दें कि भारत में यह गाड़ी मर्सिडीड-बेंज GLA, ऑडी Q3 और वोल्वो XC40 को टक्कर देगी. 

 

यह भी पढ़ें...

खुल गया सुजुकी की धाकड़ 1000 CC Katana का राज, सुनकर चौक उठेंगे आप

6 लाख रु तक का भारी डिस्काउंट, अभी घर ले आए इन दमदार कार को

आम आदमी के लिए होंडा की खास स्कूटर, कीमत पर यकीन करना मुश्किल

Related News