थाने में हुआ विस्फोट, उड़ गए चिथड़े

सरिया। क्षेत्र के थाना परिसर में ही विस्फोट की जानकारी सामने आई है। इस विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस वारदात में करीब 3 जवान घायल हो गए हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि थाने के सात कमरों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। जब पुलिस ने वारदात के बाद जांच की और कुछ स्थानों पर आरोपियों की तलाश में छापे मारे तो, उसे जिलेटिन और डेटोनेटर मिला।

ऐसे में पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की सहायता से सामग्रियों को निष्क्रिय कर दिया। जब जिलेटिन और डेटोनेटर को नष्ट करने के लिए आग लगाई जा रही थी तो, इसी दौरान बिना डिफ्यूज किए गए जिलेटिन व डेटोनेटर ने आग पकड़ ली ऐसे में, जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से बम निरोधक दस्ते के सहायक उपनिरीक्षक मो. अशरफ कुरैशी, और सरिया थाना क्षेत्र के चैकीदार महेंद्र तुरी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। प्रभावितों को चिकित्सालय ले जाया गया। इन लोगों की पहचान एएसआई पुनई उरांव, सत्येंद्र शर्मा, बिनोद उपाध्याय घायल हो गए। मृतकों व घायलों को लेकर मुआवजा देने की मांग की गई है। इस घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

एक और धमाके की तैयारी में रिलायंस जियो, ये होगा सबसे अलग

कुंभ मेले में हमला करने के लिए,आतंकियों को भड़का रहा आईएसआईएस

नक्सलियों ने बिछा रखी थी बारूदी सुरंग, शिकार हुआ संयुक्त गश्ती दल

 

 

Related News