कभी नहीं देखा होगा काला रंग का अमरुद, अंदर से दिखता है ऐसा

दुनिया में कई प्रकार के फल मौजूद है. वहीं, कभी-कभी कुछ ऐसे फल भी देखने को मिल जाते है जो हैरान कर देते है. क्या आपने कभी काले रंग का अमरूद देखा है? जी हां, काले रंग का. अब आप सोच रहे होंगे की काले रंग का अमरूद कहा होता है. लेकिन यह कोई मजाक नहीं है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर आईएफस सुशांता नंदा ने काले अमरूद की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिन्हें देखकर बहुत से लोग सोच में पड़ गए हैं! नंदा ने इस खास अमरूद के पेड़ की तस्वीर भी शेयर की और लिखा, ‘दो साल पहले लगाया था. आज मौका मिला इसके पहले फल को चखने का. स्वाद लाजवाब है! काला अमरूद… शायद आप में से कईयों ने इसके बारे में सुना हो लेकिन देखा नहीं होगा. लेकिन यह सबसे अच्छे अमरूदों में से एक है, जिसे मैंने चखा. ’

बता दें की नंदा ने अगले ट्वीट में बताया, ‘दोस्त इसे कटा हुआ देखना चाहते हैं. ताकि वह इसके अंदर का रंग जान सकें. यह भीतर से गुलाबी सा होता है. हालांकि, मैंने अभी एक ही पका हुआ खाया है. और हां, यह वाला अभी पूरी तरह से नहीं पका है.’

लाशों के लिए छोटा पड़ गया श्मशान, गुजरात में इतनी जिंदगियां निगल रहा कोरोना

डायनासोर के युग के है ये विशालकाय जानवर, जिसके बारे में वैज्ञानिक भी नहीं जानते पूरा सच

8 घंटे का सफर तय कर महिला ऑटो ड्राइवर ने कोरोना से ठीक हुए मरीज को घर पहुंचाया

 

Related News