कोरोना से भी घातक हुआ ब्लैक फंगस, तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामले

प्रदेश में कोविड संक्रमण से अधिक जानलेवा ब्लैक फंगस साबित होता हुआ नज़र आ रहा है। हाल यह है कि ब्लैक फंगस से मृत्यु दर जहां 15.73 फीसद  है, वहीं कोविड संक्रमण से मृत्यु दर 2 प्रतिशत ही है।

प्रदेश में कोविड  संक्रमण का प्रथम केस 15 मार्च 2020 को देहरादून में पाया गया था। कोविड काल के 451 दिनों के अंदर प्रदेश में 335866 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिनमे से 316621 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 6878 मरीजों की जान चली गई है। कोविड संक्रमण की मृत्यु दर 2 प्रतिशत है।

जबकि ब्लैक फंगस का पहला केस 14 मई 2021 को देहरादून में पाया गया है। जहां इस बात का पता चला है कि अब तक देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले में 356 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि 56 मरीजों ने दमतोड़ा है और 31 मरीज ठीक हुए हैं।

चुनावी रंजिश के चलते 2 पक्षों में बढ़ा विवाद फिर शुरू हुआ गोलीबारी का खेल

61 दिन बाद भक्तों के लिए खुला सोमनाथ मंदिर, द्वारका-पावागढ़ में भी शुरू हुए दर्शन

'जब कोरोना में चुनाव हो सकते हैं तो जनगणना क्यों नहीं ?' केंद्र से जीतनराम मांझी का सवाल

Related News