निगम चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम

भिलाई :  भिलाई-3 चरोदा नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। बीजेपी की महापौर प्रत्याशी चंद्रकांता मांडले की जीत का ऐलान जैसे ही किया गया, मतगणना स्थल पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े। ढोल ढमाके के साथ चंद्रकांता का विजयी जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी।

चुनाव में बीजेपी की चंद्रकांता ने कांग्रेस की ज्योति बंजारे को हराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की मेयर समेत 16 पार्षदों को जीत मिली है, जबकि कांग्रेस के लिये 14 पार्षदों ने जीत दर्ज कराई है तो वहीं निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीदवारों को जीत मिली। शुक्रवार को मतगणना का कार्य किया गया था। शुरूआती दौर से ही बीजेपी की चंद्रकांता कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही थी।

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव : BJP को मिली बड़ी सफलता

Related News