गोवा में सरकार बनाएगी BJP, पर्रिकर के नाम पर साथ आए अन्य दल

पणजी : पांच राज्यो के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आ चुके है. गोवा में किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की वजह से अब यहाँ कांग्रेस और भाजपा के बीच सरकार बनाने की होड़ शुरू हो चुकी है. इस बीच खबर है कि गोवा में बीजेपी की सरकार बनने के पूरे आसार है. बता दे कि गोवा में कांग्रेस को 17 सीटें मिली तो वहीँ BJP ने 13 सीटें हासिल की. 40 सीटों वाले गोवा में सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों का समर्थन जरुरी है.

भाजपा और कांग्रेस के अलावा 10 विधायकों में 3 निर्दलीय, 3 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, 3 गोवा फॉरवर्ड पार्टी और 1 राकांपा से है. सूत्रों के अनुसार तीन विधायकों वाली महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी यानी एमजीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान कर दिया है. इसके अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीय विधायकों के भी भाजपा को समर्थन देने की खबर है.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भाजपा 21 के जादुई आंकड़े को पार कर जल्द ही सरकार बना लेगी. अगर भाजपा कामयाब होती है तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाकर दोबारा गोवा भेजा जाएगा. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को गोवा का पर्यवेक्षक बनाया है, नितिन गडकरी गोवा पहुँच गए है और गोवा में वह भाजपा की सरकार बनाने में जुट गए है.

बाबा राम देव ने भाजपा की सफलता पर कहा, आजादी के बाद की सबसे बड़ी जीत

RJD नेता का बड़ा आरोप, UP चुनाव में नीतीश कुमार ने की BJP की मदद

BJP से निष्कासित दयाशंकर की पार्टी में हुई वापसी

Related News