गोवा के बाद मणिपुर में भी BJP ने साबित किया बहुमत

इम्फाल : गोवा के बाद अब मणिपुर में भी भाजपा ने शक्ति परीक्षण जीत लिया है. मणिपुर विधानसभा में भी पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा में बहुमत साबित कर लिया है. बता दे कि पिछले दिनों हुए चुनाव में 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नही मिला था.

चुनाव में कांग्रेस के खाते में 28 व बीजेपी को 21 सीटे मिली थी, इनके अलावा एनपीएफ को 4 सीटें, एनपीपी को भी 4 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिली थी. राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बीजेपी ने एनपीएफ, एनपीपी और अन्य को साथ लेकर सरकार बना ली.

गौरतलब है कि बहुमत परीक्षण से पहले ही भाजपा सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से किया गया एक वादा भी पूरा कर लिया है. मणिपुर में करीब पांच माह से जारी यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) की आर्थिक नाकेबंदी समाप्त हो गई है.

मणिपुर में पांच माह से जारी आर्थिक नाकेबन्दी ख़त्म

राहुल का आरोप भाजपा ने धन बल से बनाई गोवा-मणिपुर सरकार

पहली बार मणिपुर में छाया भगवा, बीरेन सिंह बने मुख्यमंत्री

Related News