बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न, नियुक्त हुए कई संभाग के प्रभारी

भोपल/ब्यूरो। राजधानी में बीजेपी कोर कमेटी की आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में 6 घंटे तक बैठक चली। करीब सवा महीने बाद बीजेपी कोर कमेटी की बड़ी बैठक हुई।  बीजेपी ने युवा मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। 

गरीब कल्याण की योजना को नीचले स्तर तक लेकर जाने कार्यकर्ता को निर्देश मिले हैं। 10% वोट बढ़ाने पर चर्चा हुई है।  नए संभाग के प्रभारियों के कामकाज को लेकर भी चर्चा हुई। आगामी कार्यक्रमों और फीडबैक पर चर्चा हुई। 

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं। कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी और कई नेताओं के संभाग बदले गए हैं। हरिशंकर खटीक को चंबल संभाग का प्रभारी बनाया गया है। कविता पाटीदार को जबलपुर संभाग की जिम्मेदारी दी गई। आलोक शर्मा को उज्जैन संभाग का प्रभारी बनाया गया।  कांतदेव सिंह को भोपाल संभाग की जिम्मेदारी मिली है। 

BPSC पर आधारित ये प्रश्न उत्तर, आज ही करें अध्ययन

सुपर हीरो बन kylie jenner ने दिए कातिलाना पोज

इस दिन देशभर में बंद रहेंगे बैंक, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित

Related News