B'Day Special : पिता की मौत के बाद की थी इंजीनियरिंग लेकिन किस्मत में था एक्टर बनना

तेलगु फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले Gopichand आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. आप सभी को बता दें कि इन्हे तेलगु फिल्मों का सुपरस्टार भी कहा जाता है इन्होने कई हिट फिल्मों में अपने प्रदर्शन से सभी के दिलों में जगह बनाई है. Gopichand ने अपने करियर की शुरुआत एक डायरेक्टर के तौर पर की थी और उसके बाद वह Tholi Valapu मूवी में नजर आए. जब गोपीचंद करीब 8 साल के थे तभी उनके पिता की मृत्यु हो गई, और उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग करने के बाद गोपीचंद फिल्मों में आ गए और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही.

पहली ही फिल्म से गोपीचंद ने काफी नाम कमाया और उसके बाद उन्हें लगातार फिल्मे मिलती गई. कई हिट फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से सभी को दीवाना बनाया. आप सभी ने गोपीचंद को जायँ, गौतम नंदा, ऑक्सीजन, आरडुगुला बुलेट, जिल,लोकयम, सहसं आदि. सभी फिल्मों में गोपीचंद के किरदारों को पसंद किया गया. आपको बता दें कि जल्द ही आप उन्हें फिल्म Pantham में देखेंगे जिसकी शूटिंग में वह व्यस्त हैं. फिलहाल उन्हें हमारी ओर से जन्मदिन की बधाइयाँ.

Trailer Out: हॉकी के 'फ्लिकर सिंह' की बायोपिक 'सूरमा' ने मचाया धमाका

रिलीज हुआ 'विश्वरुप-2' का ट्रेलर, एक्शन से लेकर रोमांस तक सब भरपूर

Video: ‘रात दीया बुताके’ गाने पर पब्लिक के सामने जमकर नाची आम्रपाली दुबे

Related News