रेलवे ब्रिज पर एकसाथ दौड़ी 5 ट्रेनें, इंडियन रेलवे ने लिखी विकास की नई इबारत

पटना: बिहार में भारतीय रेलवे ने विकास की नई इबारत लिख दी है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कोरिडोर' का निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। ऐसे में डेहरी के सोन नदी पर बने रेल पुल पर एक साथ पांच ट्रेनों का परिचालन कर भारतीय रेलवे ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया है। साहनेवाल से लेकर पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर का निर्माण किया गया है, जिसके तहत वेस्टर्न कोरिडोर में 1504 किमी और स्टैंड कोरिडोर में 1856 किमी का पूरा परिचालन है। 

यह कॉरिडोर पंजाब, यूपी, हरियाणा, बिहार और झारखंड को जोड़ रहा है। बिहार के डेहरी के सोन ब्रिज पर जब एक साथ 5 लॉन्ग हॉल ट्रेनों का परिचालन किया गया, तो इसके साथ ही बिहार में रेलवे ने विकास का एक मुकाम हासिल कर लिया।  बता दें कि सोन ब्रिज से एक साथ 6 ट्रेनों के गुजरने का प्रबंध किया गया है, जिसका सफल ट्रायल भी कर लिया गया है।  

बता दें कि ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड के द्वारा इसे तैयार किया गया है। तमाम तकनीकी बाधा को पार करते हुए जब एक साथ 5 लॉन्ग हॉल ट्रेनों का परिचालन किया गया, तो सभी देखते रह गए। 

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी ने की बात, यूक्रेन मामले पर दोहराया भारत का रुख

मोहम्मद ज़ुबैर की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, माँगा जवाब

पटना: कोर्ट में पेश कर रहे थे बरामद किया गया बम, तभी हो गया ब्लास्ट और...

 

 

Related News