बड़ी खबर! हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर में IT का छापा

नई दिल्ली: हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिमसे बताया जा रहा है कि आयकर विभाग (Income Tax) ने बुधवार को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Chairman) के चेयरमैन एवं प्रबंधक निदेशक पवन मुंजाल के परिसरों पर छापेमारी की। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि उनके आवास एवं गुड़गांव मौजूद दफ्तर पर प्रातः से ही सर्च चल रही है।

बता दे कि मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने एकाउंट्स में बोगस खर्च दिखाए हैं। इसी को लेकर आयकर विभाग प्रातः से ही छापेमारी कर रहा है। कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम को जो संदेहास्पद खर्च प्राप्त हुए हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि यह छापेमारी अभी आगे भी जारी रहने वाली है।

हालांकि अभी न तो हीरो मोटोकॉर्प ने और न ही आयकर विभाग ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ बताया है। यह सुचना सामने आते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी धड़ाधड़ गिरने लगे। छापेमारी की बात सामने आने से पहले BSE पर हीरो मोटोकॉर्पका शेयर मुनाफे में ट्रेड कर रहा था। जैसे ही इसकी खबर लगी, स्टॉक ने सारी तेजी खो दी। प्रातः 10:30 बजे तक हीरो मोटोकॉर्प का शेयर लगभग 2 प्रतिशत तक गिर चुका था।

Novovax की कोरोना वैक्सीन को DCGI से मिली मंजूरी, इस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका

जेल में बंद कैदियों को लेकर मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

भोजपुर नाव हादसे में मिले 3 लोगों के शव, हाथ में टॉर्च थामे मिली महिला की लाश

Related News