Chris Woakes की नीलामी के दौरान लगी थी बड़ी बोली, अब नहीं खलेंगे IPL

2019 विश्व विजेता इंग्लैंड टीम के अहम सदस्य रहे क्रिस वोक्स ने IPL 2020 से किनारा काट चुके है. वहीं बीते वर्ष दिसंबर में हुई नीलामी में इस ऑलराउंडर को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सीजन के लिए तरोताजा रहने के मकसद से अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया.

मिली जानकारी के अनुसार अगस्त 2018 के बाद से टी-20 क्रिकेट नहीं खेलने वाले क्रिस वोक्स आखिरी बार इंग्लैंड के लिए नवंबर 2015 में किसी इंटरनेशनल टी-20 में नजर आए थे. 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 17 विकेट लेने वाले क्रिस 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए महज पांच ही मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 10.36 रन की औसत से रन लुटाए थे. इंग्लिश समर सीजन की शुरुआत 4 जून से हो रही है. इस दौरान अंग्रेजों को छह घरेलू टेस्ट मैच खेलने हैं. इंग्लिश टेस्ट टीम के अहम सदस्य वोक्स न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में खेले थे. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें जगह मिली है.

हम आपको बता दें कि क्रिस वोक्स के हटने के बाद अब दिल्ली अलजारी जोसफ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मुस्ताफिजुर रहमान में से किसी एक को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. फिलहाल उनके खेमे में जेसन रॉय, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, कागिसो रबाडा और शिमरोन हेटमेयर जैसे विदेशी खिलाड़ी बचे हैं, इनमें से किन्हीं चार को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.

आज वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगे लारा और तेंदुलकर, फिर मैदान में गूंजेगा 'सचिन-सचिन' का शोर

विकास कृष्ण का धमाकेदार प्रदर्शन, बनाई क्वार्टरफाइनल में जगह

कोरोना वायरस के कारण रद्द हुआ दिल्ली ने होने वाला शूटिंग विश्व कप

Related News