राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका

जयपुर। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी ने मंगलवार को राजस्थान के स्थानीय निकाय उपचुनाव में जिला परिषद की सभी चार सीटों पर कब्जा कर लिया। स्थानीय निकायों के परिणामों में कांग्रेस ने सभी चार जिला परिषद की सीटों, 27 में से 16 पंचायत समितियों और छह नगर पालिकाओं की सीटों पर जीत हासिल की है। 

शहरी निकायों की 14 में से 7 सीटें भाजपा ने जीतीं। कांग्रेस ने भी 7 सीटों पर कब्जा किया। जिला परिषद की सभी 4 सीटों पर कांग्रेस ने परचम लहराया। तीन सीटों पर पहले भी कांग्रेस थी, एक सीट भाजपा से छीनी। भाजपा को ब्यावर, प्रतापगढ़ हनुमानगढ़ नगर परिषद तथा इंद्रगढ़, बेगूं, छापर एवं कुचामन सिटी नगर पालिका में एक-एक सफलता मिली। 

वहीं, सत्ताधारी भाजपा 10 पंचायत समिति और सात नगरपालिका सीटों पर जीत दर्ज कर सकी। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार चार जिला परिषदों में से  भाजपा के पास पिछले चुनाव में एक सीट थी, जो इस बार कांग्रेस की झोली में चली गई। स्थानीय निकाय उप चुनाव 19 जिलों के 27 पंचायत समितियों, 12 जिलों की 14 नगरपालिकाओं और चार जिला परिषदों में गत 17 दिसंबर को मतदान हुआ था।

चिदंबरम ने जीएसटी पर केंद्र को घेरा

'टाइगर जिंदा है' को राज ठाकरे की धमकी

कमर्शियल पायलट है ये ऑस्ट्रेलिया के बेट्समैन

 

Related News