आपको दीवाना बना देंगे भोले बाबा के ये स्टेटस, आज ही लगाए अपने व्हाट्सप्प पर

आप सभी इस बात से वाकिफ हैं कि सावन चल रहा है और भोले के भक्त इस समय अपने व्हाट्सप्प के स्टेटस में भोलेनाथ से जुड़े स्टेटस शायरी लगा रहे हैं जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. तो आइए पढ़ते हैं भोले बाबा के ऊपर बनाई गई शायरियां.

 

* भोले तेरी लीला है न्यारी, तुझे पूजे हर नर और नारी.

शिवोहम शिवोहम शिवोहम

यही हैं आदि और यही आह्नाद

चारों दिशाओं में आप ही आप

भूल कर भी न भूले आप को

हम भोलेनाथ !

 

* जय शिव शम्भू जय शिवनाथ!

नई दिशाए, नए रास्ते !

मिल जाते हैं यूँही अक्सर !

लेकिन जब तक ह्रदय में न हो आप !

कुछ भी नहीं तब तक बिन भोलेनाथ !

जय भोले नाथ !

 

* नाम ऊँचा है सबसे महादेव का

वन्दना इसकी करते है सब देवता

इसकी पूजा से वरदान पाते है सब

शक्ति का दान पाते है सब

 

* नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ

अन्त काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ

 

* हर हर महादेव शिव शम्भू

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच,

श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच.

 

* नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,

त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु.

 

* शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,

शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥

 

* ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,

जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम.

 

* जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,

जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं.

 

* ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ.

 

* कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,

शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना.

 

* जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,

तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं.

 

* किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,

और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं.

अगर रोज भोले को नहीं अर्पित कर पाते बेलपत्र तो चढ़ाये इन 4 पत्तों में से कोई एक

सावन शिवरात्रि पर इस समय करें भोलेनाथ का अभिषेक, सफल होंगे सब काम

ऐसे हुआ था भोलेनाथ का जन्म, जानिए मान्यताएं

 

Related News