संदेश: भाई दूज की शुभकामनाएं

हर साल भाई दूज का पर्व दिवाली के पांचवे दिन मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला है और इस पर्व के दिन बहने अपने भाई की आरती उतारती हैं उन्हें टिका लगाती हैं। यह पर्व भाई-बहनों के लिए बड़ा ख़ास होता है। इस दिन बहने अपने भाइयों को और भाई अपनी बहनों को संदेश भेजकर बधाई देते हैं। तो हम आपको बताते हैं कुछ संदेश जो आप भेजकर भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

1: भाई दूज का आया है त्यौहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार बना रहे ये बंधन हमेशा भईया दूज की शुभकामनाएं 2021

2: फूलों का तारों का सबका कहना हैं एक हजारों में मेरी बहना है भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।।।

3: लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!! हैप्पी भाई दूज 2021

4: भाई तेरे प्यार का बंधन प्रेम और विश्वास का बंधन तेरे माथे पर लगाऊं चंदन

5: भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से टीका करवाओ भईया दूज की बधाई

6: कामयाबी हमेशा तुम्‍हारे कदम चूमे खुशियां तुम्‍हारे चारो ओर रहें पर भगवान से इस प्रार्थना के लिए मुझे भी तो कुछ कमीशन दीजिए भाई दूज की बधाई।।।

7: भाई दूज के शुभ अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे

8: खट्टा इतना कि नींबू भी शरमा जाए मीठा इतना के रसगुल्ला भी फीका पड़ जाए, प्यार और विश्वास इतना कि दुनिया भी तोड़ ना पाए दोनों मिल जाए तो रिश्तों की नई परिभाषा बन जाए 

 

9: लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!! हैप्पी भाई-दूज Happy Bhai Dooj 2021।।!

10: भाई दूज का पर्व है आया सजी हुई थाली हाथों में अधरों पर मुस्कान है लाया भाई दूज का पर्व है आया अपने संग कुछ स्वप्न सुहाने लेकर अपने आंचल में खुशियां भरकर कितना पावन दिन यह आया

दिवाली से लेकर छठ तक, यहाँ जानिए नवंबर महीने में आने वाले त्योहारों की लिस्ट

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

Related News