12 वीं कक्षा के छात्रों से सवाल, जलाने या दफ़नाने में से क्या बेहतर

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 12वी के बायोलॉजि विषय के पेपर में ऐसा सवाल पूछा गया जिसका जवाब शायद आप नहीं दे पाएगे. इस प्रश्नपत्र में सवाल था, वायु प्रदर्शन नियंत्रण के लिए जलाने और दफनाने में क्या बेहतर है. इतना ही नहीं स्टूडेंट्स से जवाब के पक्ष में दो कारण बताने को भी कहा गया.

इस पेपर को आलोक भट्ट ने ह्यूमन रिसोर्स मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर के ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट के साथ उनसे यह पूछा गया कि इस तरह का प्रश्‍न बायोलॉजी के पेपर में कैसे पूछा जा सकता है. क्‍या इसके जरिए सीबीएसई दफनाने को प्रमोट करना चाहती है.

इस पोस्ट के बाद ये सवाल अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह भी बता दे कि इस प्रश्न पर अध्यापको ने जवाब दिया है कि वायु प्रदूषण बायोलॉजी का सिलेबस है. वह यह भी कहते है कि पेपर में अधिकतर प्रश्‍न किताब से ही पूछे जाते हैं.

ये भी पढ़े 

सुशील मोदी ने मिट्टी घोटाले की जांच की मांग की

वोट दे और पाए बढ़िया बीफ - केरल बीजेपी प्रत्याशी

विवादों के बावजूद देश का दूसरा श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बना JNU

 

Related News