बीजिंग के सरकारी मीडिया ने किया चीन का बड़ा खुलासा

बीजिंग: इन दिनों चीन भी दुनियां की एक बड़ी शक्ति के रूप में जाना जाता है. लेकिन यह भी सच है की पकिस्तान और कुछ देशो के अलावा सभी चीन से दोस्ताना व्यवहार भी रखना पसंद नहीं करते. यहाँ तक की यही के हिस्से साउथ चाइना सी भी चीन के साथ नहीं होना चाहता.

हम आपको बता दे कि हाल ही में बीजिंग के सरकारी मीडिया ने चीन का एक बड़ा खुलासा किया है. जिसमे यह रिपोर्ट सामने आयी है कि चीन ने साउथ चाइना सी के आयरलेंड विवादित आइलैंड पर रॉकेट लॉन्चर्स तैनात किए हैं.

यह भी जानकारी दे दे की चीन ने यह कदम वियतनाम के मिलिट्री कॉम्बैट डायवर्स को पीछे हटाने के लिए उठाया है. बता दे की चीन के इस रवैये का सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका भी जमकर विरोध कर रहा है. लेकिन अब अंतिम फैसला क्या होगा. यह तो कुछ समय बाद ही पता चलेगा. 

सामने आया लालू यादव और शहाबुद्दीन की बातचीत का वीडियो

महाराष्ट्र में दाल बन गयी मध्यप्रदेश की प्याज और टमाटर

हार के बाद भगवा रंग को लेकर योगी सरकार के खिलाफ शुरू हो गए अखिलेश

मोदी सरकार अब बल्ब के बाद अब आपको देंगी AC की सौगा

Related News