झारखंड में जंगली भालुओं ने बोला ग्रामीणों पर हमला, एक की मौत पांच घायल

लोहरदगा : शहर के पास थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जगंली भालुओं ने हमला कर एक ग्रामीण को मार डाला जबकि इस दौरान पांच अन्य ग्रामीण घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। उधर, घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालुओं को जंगल खदेड़ने में जुट गई है। 

खुद को नास्तिक घोषित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा ये शख्स, अदालत तक पहुंचा मामला

इस तरह किया भालुओं ने हमला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों ने तीन भालुओं की बात कही है जबकि वन विभाग के ऑफिसर विकास कुमार उज्जवल ने एक भालू की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली भालुओं ने सबसे पहले कुडू थाना क्षेत्र के कमले गांव में पहुंचे। यहां भालुओं ने 59 वर्षीय रमेश साहू पर हमला कर दिया। हमले में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर, घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा भगाए जाने के बाद भालुओं का दल सदर थाना क्षेत्र के कुरसे गांव पहुंचा। 

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी 'न्याय' योजना, अदालत ने भेजा नोटिस

ग्रामीण को उतारा मौत के घाट   

इसी के साथ यहां भालुओं ने 40 वर्षीय उपेंद्र पाहन, 60 वर्षीय धमुक पाहन और 45 वर्षीय सलीम अंसारी को घायल कर दिया। कुरसे गांव से खदेड़े जाने के बाद भालुओं का दल किस्को थाना क्षेत्र के किस्को अंबा टोली पहुंचा। यहां भालुओं ने 19 वर्षीय गुफरान अंसारी और पाखर बोंडोबार निवासी 18 वर्षीय नगेशिया को घायल कर दिया। उधर, डीएफओ का कहना है कि एक भालू ने हमला कर एक ग्रामीण को मार डाला है।

यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आ जाने से जाम में फंसे दर्जनों वाहन

रातभर होटल में कपल बना रहे थे संबंध, सुबह गेट खुला तो बुलानी पड़ी पुलिस

गोवा में हॉलिडे एन्जॉय कर रहा है यह टीवी कपल

Related News