टीम इंडिया के फ़ास्ट बोलिंग कोच बनते-बनते रह गए ज़हीर खान

टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान इस टीम के फ़ास्ट बोलिंग कोच बनते बनते रह गए. उन्हें टीम इंडिया का भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की योजना बन चुकी थी . कोच अनिल कुंबले ने ज़हीर के लिए इसकी मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन ज़हीर खान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सामने कुछ ऐसी शर्तें रखी जिस कारण वो गेंदबाजी कोच नहीं बन सके.

जहीर ने साल में 100 दिन के टाइम पीरियड के लिए 4 करोड़ रुपए की मांग की जो बहुत ज्यादा थी। ज़हीर टीम के साथ फुल टाइम फ़ास्ट बोलिंग कोच के जुड़ना चाहते थे जबकि बीसीसीआई को ऐसा कोच चाहिए था जो पूर्णकालिक हो और टीम के साथ हमेशा रहे।

शायद इन्ही दो कारणों से बीसीसीआई ने जहीर के नाम पर विचार बंद कर दिया और ज़हीर फ़ास्ट बोलिंग कोच बनते बनते रह गए. ज़हीर दिल्ली डेयरडेविल्स के बोलिंग कोच भी रह चुके है और वो आगे भी इस टीम के साथ ऐसे ही जुड़े रहना चाहते है शायद इसलिए ही उन्होंने टीम इंडिया का फूल टाइम कोच बनने से मना किया हो. 

टेस्ट क्रिकेट में 400 का रिकॉर्ड अपने नाम रखते है ..

रोमांचक मैच में 1 रन से हारा वेस्टइंडीज

Related News