इस बल्लेबाज ने 82 गेंदों में ठोके 279 रन

क्रिकेट को यूँ ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा गया है. इसमें रोजाना कई रिकॉर्ड बनते है और कई टूटते है. मुंबई में खेले गए एक नेशनल ब्लाइंड टूर्नामेंट में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहाँ आंध्रप्रदेश के बल्लेबाज वेंकेटेश राव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 82 गेंदों में 279 रन बना डाले. उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 40 चौके और 18 छक्के लगाए.

वेंकटेश की इस बेहतरीन पारी की बदौलत आंध्रप्रदेश ने मुंबई पर 292 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. गौरतलब है कि यह मैच नेशनल ब्लाइंड टूर्नामेंट के तहत खेला गया था. हालांकि जिस मैदान पर ये मैच खेला जा रहा था, वह अंतरराष्ट्रीय मैदान की तरह नहीं था और बॉउंड्रीज़ भी काफी छोटी थी.

वहीँ इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 88 रन बना पूरी टीम आलआउट हो गयी. बताते चलें कि इस टूर्नामेंट के आखिर में कुल 17 खिलाड़ियों को चुना जायेगा, चुने गए ख़िलाड़ी अगले साल होने वाले टी-20 कप में खेलेंगे. जो कि फरवरी में खेला जाएगा. इनाम के रूप में विजेता टीम को 50 हजार और उप विजेता टीम को 30 हजार रुपये मिलेंगे.

Happy Birthday भारत के धुरंधर बल्लेबाज ''very very special laxman"

श्रीलंका ने जादू टोने की मदद से जीता था Pak के खिलाफ टेस्ट मैच

WTP में रोमानिया की सिमोना हालेप शीर्ष पर

Related News