ग्रैंड स्लैम में बार्टी की सुरेंको से होगी टक्कर

विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी अपने अभियान की शुरुआत पूर्व दिन यूक्रेन की लेसिया सुरेंको के विरुद्ध करने वाली है। 25 साल के बार्टी ने दो ग्रैंडस्लैम (फ्रेंच ओपन 2019 और विंबलडन 2020) जीत हासिल की है। लेकिन वह घरेलू सरजमीं पर मेजर जीतने के लिए बेताब होने वाली है। वर्ष 1978 में क्रिस ओ नील के उपरांत से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने यहां खिताब जीतने में नाकामयाब हो चुके है।

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि गत चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो के विरुद्ध पहला मैच खेलने वाली है। कोको गॉफ चीन की वांग कियांग सेे, विक्टोरिया अजारेंका हंगरी की पन्ना तो मारिया सकारी जर्मनी की तत्जाना मारिया के विरुद्ध आगाज करने वाली है।

हम बता दें कि वहीं 24 वर्ष (1998) में यह पहला अवसर होने वाला है जब विलियम्स बहनों सेरेना और वीनस में से कोई भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने वाले है।

कभी WWE स्टार थी ये लेडी, फिर इस केस में हुई जेल

18 बार ग्रैंडस्लैम में जीत हासिल करने वाली इस खिलाड़ी को हुआ कैंसर

गोल्फर चिक्कारंगप्पा ने सिंगापुर टूर्नामेंट में हासिल की जीत

Related News