बार्सीलोना ने 30वीं बार कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता

मैड्रिड: कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब लियोनल मेस्सी और लुई सुआरेज के गोलों की मदद से बार्सीलोना ने सेविला को 5-0 से हराकर जीता. कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट में मेस्सी ने मध्यांतर से पहले एक जबकि सुआरेज ने दो गोल दागे. कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दूसरे हाफ में आंद्रेस इनिएस्टा और फिलिपकोटिन्हो ने एक-एक गोल दागकर सेविला की शर्मनाक हार सुनिश्चित की.

इसी के साथ बार्सीलोना का यह कुल 30वां और लगातार चौथा कोपा डेल रे खिताब है. टीम पिछले लगातार पांच साल से फाइनल में जगह बना रही है और अपना शानदार खेल जारी रखते हुए टीम ने इस बार भी ख़िताब अपने नाम किया.

कोपा डेल रे फुटबाल टूर्नामेंट में टीम ने पुरे आयोजन के दौरान अपना शानदार खेल जारी रखा और फाइनल में प्रवेश किया था जहा फिर एक बार उन्होंने खिताबी मुकाबला जीता . 

लंदन मैराथन में शामिल होंगे कई सितारें

फुटबाल मैच के दौरान हिंसा

वर्ल्ड कप ऑफ टेनिस के आयोजन में जल्दबाजी न हो-आनंद

 

Related News