भारत-अमेरिका के लिए फायदेंमंद होगा ओबामा का बनाया गया रास्ता

वाॅशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मित्रता और भारत के बीच अच्छे संबंधों को आगे बढ़ाने में लगे हैं। इतना ही नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जाॅश अर्नेस्ट ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के साथ सुरक्षा, आर्थिक व राजनयिक संबंध को और भी अधिक बलवान करने के मौकों को महत्व दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस बात का विश्वास दिया गया है कि कार्य को सफलतापूर्वक तरह से किया जाए। यह एशिया और अमेरिका दोनों के लिए ही अच्छा है।

उनका कहना था कि बराक ओबामा ने भारत और अमेरिका के संबंधों को बेहतर करने के लिए बहुत प्रयास किया है। ऐसे में उनका मानना था कि इसके चलते दोनों ही देशों को लाभ होगा। बराक ओबामा के इन प्रयासों को सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि ओबामा के कार्यकाल में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के विरूद्ध भी काफी कार्रवाई की गई है।

राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद म्यूज़िक कंपनी में काम कर सकते हैं ओबामा

ओबामा ने किया बिडन को सम्मानित

ओबामा की बेटियों को लिखा पत्र-कैसे होगा उनका जीवन

Related News