बलवीर सिंह कि आखिरी इच्छा, रियो में मैडल जीते इंडिया

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के लीजेंड बलबीर सिंह सीनियर की इच्छा है कि वे रियो ओलिंपिक में इंडियन हॉकी टीम को गोल्ड मेडल जीतते हुए देखना चाहते हैं और यही उनकी आखिरी इच्छा है। उन्होंने कहा कि मुझे श्रीजेश एंड कंपनी से पूरी उम्मीदें हैं। उन पर सभी की उम्मीदें टिकी हैं और मेरे जीवन की आखिरी ख्वाइश भी यही है कि मैं टीम को गोल्ड मेडल पहने हुए देखूं।

रियो में इंडियन हॉकी टीम के साथ अन्याय, नही मिल रही सुविधाएं

बता दे कि बलबीर देश के सबसे बुजुर्ग ओलंपियन हैं और वे हमेशा ही हॉकी को प्रमोट करते रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम को रियो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा उनके लिए यही कहना है कि वे अपनी सोच सकारात्मक रखें और अच्छा गेम खेलें। वे जहां तक पहुंचना चाहते हैं वहां जरूर पहुचेंगे।

जब मैं बतौर कप्तान खेलता था तो मैं कोच और मैनेजर को बताता था कि मुझे जीतने के लिए क्या चाहिए, उन्होंने

भारतीय हॉकी टीम रियो में जीतेगी पदक : सरदार सिंह

सहयोग दिया और हमने सफल होकर दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम के साथ मुलाकात की थी जिसने रियो में देश का प्रतिनिधित्व करना था, ये बेहद जरूरी था और इससे जरूर टीम को जोश मिला होगा।

Related News