बजाज एवेंजर 400 देगी रॉयल एनफील्ड को चुनौति

भारत की सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज अब अपनी क्रूज़ बाइक अवेंजर को और भी ज्यादा पॉवरफुल बनाने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि अवेंजर 150 और 220 इंजन के बाद अब यह बाइक 400cc इंजन में लॉन्च होगा। जानकारी के मुताबित बजाज नई अवेंजर 400 को इस साल जुलाई में भारत में लॉन्च कर सकती है। 

अगर नई बजाज की अवेंजर 400 के लुक की बात करे तो यह ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर के साथ बाजार में उतारी जा सकती है। इसके लुक में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन इसकी बॉडी में थोड़ा बदलाव किया जा सकता हैं।

इसके अलावा इसके इंजन की बात की जाए तो अवेंजर 400 को KTM Duke 390 वाला ही इंजन पॉवर उपलब्ध होगा। यह इंजन 375cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो लगभग 42bhp की पॉवर और 38Nm का टॉर्क देता हैं। साथ ही इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी मौजूद हैं। बजाज अवेंजर 400 की कीमत 1.50 लाख रुपए तक रखी जा सकती है।

लेक्सस ने भारत में पेश की लग्जरी ब्रांड, जाने कीमत

ये है इनोवा क्रिस्टा का DC अवतार, जानिए खासियत

 

Related News