बाबा रामदेव कूदे मैदान में, कहा चीनी सामान का करे बहिष्कार

नई दिल्ली: हाल में भारत और चीन के बीच सिमा को लेकर चल रहे विवाद में जहा दोनों देश अड़े हुए है वही अब तक इस मामले में कोई सुलह नहीं हो सकी है. ऐसे में अब चीन के खिलाफ बाबा रामदेव भी मैदान में आ गए है, जिसमे उन्होंने साफतौर पर चीन पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि सभी चीनी सामान का बहिष्कार करे. बाबा रामदेव ने कहा है कि हमे चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए. भारत किसी भी परिस्थिति में चीन से कम नहीं है. हिंदी चीनी भाई भाई अब बहुत हो गया.

बाबा रामदेव ने कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं है उसके पास भी तमाम शक्तिया है, और हर बात का जवाब उसी की भाषा में देना जानता है. हमे चीनी सामान का बहिष्कार करने साथ भारत देश में उत्पाद चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.

बता दे कि सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम इलाके में भारत और चीन के बिच तनावपूर्ण माहौल है. ऐसे में जहा चीन बार बार धमकी दे रहा है. वही भारत भी तमाम धमकियों का जवाब उसकी ही भाषा में दे रहा है, जिसके चलते कोई बात नहीं बन पा रही है. ऐसे में बाबा रामदेव ने चीनी सामान का बहिष्कार करने को कहा है. 

चीन ने कहा भारत को भड़का कर अपना हित साध रहा अमेरिका

चीन की सीमा तक पहुंचने के लिए सरकार बनाएगी सुरंग

डोकलाम मामले में अमेरिका ने किया हस्तक्षेप, कहा भारत - चीन सीधे बातचीत करे

चीन ने फिर दी धमकी, हमें अपनी एक इंच ज़मीन भी खोना बर्दाश्त नहीं

कश्मीर मसले के हल के लिए US-चीन की मदद लें - फारुख अब्दुल्ला

 

Related News