परनामी की नई टीम का ऐलान जनवरी में

जयपुर :  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी अपनी नई विस्तारित टीम का ऐलान नये वर्ष जनवरी में करेंगे। उन्होंने बताया कि संगठन में विस्तार का यह दूसरा चरण होगा, इसके पहले वे एक चरण का विस्तार कर चुके है।

परनामी के अनुसार प्रदेश बीजेपी संगठन में महामंत्री के रूप में जहां 2 नियुक्तियां की जायेगी वहीं एक उपाध्यक्ष और एक प्रदेश मंत्री की घोषणा होगी। इसके साथ ही प्रकोष्ठों और प्रकल्पों की टीम का भी ऐलान परनामी द्वारा किया जायेगा। परमानी ने बताया कि वे कार्यक्रम संयोजकों को भी बदलेंगे। इधर राज्य के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने अरविंद केजरीवाल को लेकर यह कहा है कि उन्हें न तो सत्ता चलाना आता है और न ही राजनीति का ज्ञान है।

पंकजा मुंडे को मिली क्लीन चिट, भाजपा को मिली सफलता

भाजपा सरकार को दानदाताओ से मिला 76.85 करोड़ रुपए का चंदा

Related News