विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया से होगा बांग्लादेश का मुकाबला

लंदन : गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया गुरूवार को जब उलटफेर में माहिर बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले के लिए मैदान पर में उतरेगा तो उसकी निगाह बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में करीब पहुंचने की होगी। आरोन फिंच की अगुआई वाली टीम ने अभी तक पांच मैचों में से सिर्फ एक मुकाबला भारत से हारा है। वह तालिका में शीर्ष चार में हैं। 

क्रिकेट के इतिहास में बना एक और नया रिकॉर्ड, छह रन पर ढेर हुई पूरी टीम

फॉर्म में चल रहे शाकिब

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया हालांकि मुकाबले में दावेदार होगा लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब के सामने उनकी राह आसान नहीं है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम शाकिब ही नहीं पूरी बांग्लादेशी टीम से अच्छी तरह से निपटेगी। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि शाकिब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर और बायें हाथ के स्पिनर हैं। 

चिली ने कुछ इस तरह एकतरफा मुकाबले में जापान को दी करारी शिकस्त  

अब तक ऐसा रहा मुकाबला 

इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का दारोमदार फिंच और डेविड वॉर्नर पर है। फिंच एक शतक की मदद से 343 रन बना चुके हैं। वह शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं वॉर्नर भी एक शतक और दो अर्द्धशतकों की बदौलत 281 रन बना चुके हैं। पूर्व कप्तान स्मिथ भी लय पा चुके हैं। गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क (13 विकेट) और पैट कमिंस (11 विकेट) भी पूरे रंग में हैं।  

VIDEO: क्रिकेट मैदान में शॉर्ट्स हटाकर पेशाब करने लगा व्यक्ति, जानिए भारतीय या पाकिस्तानी?

कोपा अमेरिका कप : चिली ने दी जापान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात

World Cup 2019 : चोट से परेशान इंग्लैंड का अफगानिस्तान से मुकाबला आज

Related News