हफीज और मलिक के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली : पाकिस्तान का दूसरी ODI में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. कप्तान मोम्मद हफीज़ और शोएब मलिक ने टीम के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन पंहुचा कर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कराई.

इस मैच में आमिर ने 3  विकेट लिए जबकि जुनैद खान और इमाद वसीम ने दो दो विकेट लिए. वही टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी ने 48.2 ओवर में सिर्फ 220 रन ही अपने खाते में जोड़ पाई जिसे पाकिस्तान ने 47.1 ओवर पर 221 का स्कोर खड़ा कर इस जीत को अपने नाम किया.       ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ 60 रन ही बना पाए तो वही पकिस्तान के हफीज ने 104  गेंदों में आठ चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली. जिसके बाद मलिक 42 रनों के साथ नाबाद रहे. वही मिशेल स्टार्क 45 रन देकर दो विकेट और जेम्स फॉकनर 35 रन देकर दो विकेट ने फिर से अच्छी गेंदबाजी करके पहले वनडे की कहानी दोहराने की पूरी कोशिश की. 

INDvsAUS : विराट को घेरने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किए ये दिग्गज गेंदबाज

पकिस्तान का मिशन World Cup 2019

 

Related News