AAP के राज में स्कूल की जमीन हड़पने की कोशिश ! कांग्रेस नेता संजय तलवार ने पत्र लिखकर की शिकायत

चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस के पूर्व MLA संजय तलवार ने लुधियाना के उपायुक्त को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि भूमाफिया पुनीत नगर (वार्ड क्रमांक 15) में 1.50 एकड़ भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेता संजय तलवार ने दावा करते हुए कहा है कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान इस भूमि को एक सरकारी स्कूल के निर्माण के लिए आवंटित किया गया था। लुधियाना कांग्रेस जिला समिति (शहरी) के अध्यक्ष संजय तलवार ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान स्थापित स्कूल का शिलान्यास भी माफियाओं ने तोड़ दिया है। उन्होंने उपायुक्त से कथित भू-माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है, जो स्कूल की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल भवन का निर्माण जल्द से जल्द आरम्भ किया जाए।

कांग्रेस नेता तलवार ने उपायुक्त को अपनी शिकायत में लिखा है कि, 'भूमाफिया द्वारा उस जमीन के टुकड़े पर कब्जा करने की जा रही है, जहां सरकारी प्राथमिक विद्यालय बनने वाला था।' पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भूमि शिक्षा विभाग के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई थी और स्कूल के लिए शिलान्यास भी कर दिया गया था, जिसे लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बनाया जाना था। बाजार की ताजा कीमत के हिसाब से इस भूमि की कीमत 8-10 करोड़ रुपये है और अब भू-माफिया इस जमीन पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं।'   संजय तलवार ने अपने पत्र में लिखा कि, 'माफियाओं ने हमारी सरकार के दौरान रखे गए स्कूल की आधारशीला पट्ट को भी तोड़ दिया है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार स्कूल का निर्माण शुरू करने में नाकाम रही है और अब कुछ अपराधी उस प्रमुख जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे पहले ही शिक्षा विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है।' तलवार ने कहा कि, 'इस जमीन का स्वामित्व शिक्षा विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया था और लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को 3 करोड़ रुपये में सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल का निर्माण किया जाना था। पर मौजूदा सरकार अब तक परियोजना का निर्माण शुरू करने में विफल रही है।'

CJI चंद्रचूड़ ने किया इंदिरा शासनकाल की 'इमरजेंसी' का जिक्र, बोले- उस काले दौर में भी...

'भ्रष्टाचारियों से अशोक गहलोत की मिलीभगत, एक पर भी कार्रवाई नहीं की..', अपनी ही सरकार के खिलाफ पायलट का अनशन

हिंदी और अंग्रेजी में CRPF की भर्ती परीक्षा, तमिलनाडु के CM बोले- ये घोर भेदभाव

Related News