अतिक्रमण हटाने गये पुलिस बल पर हमला

मुशहरी :  यहां पुलिस बल पर उस वक्त हमला बोल दिया गया, जब एक गोशाला की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया गया था। बताया गया है कि हमले में अतिक्रणकर्ताओं ने न केवल पुलिस पर पथराव किया वहीं इस कारण पुलिस के कुछ जवानों समेत गोशाला संचालन समिति का सचिव भी घायल हो गया।

बताया जाता है कि राधा नगर पंचायत में स्थित गोपाला गोशाला की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण करते हुये झोपड़ियां बना ली थी। अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने का प्रयास शुरू किया  ही था कि विरोध करने वाले लोगों ने कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करना शुरू करते हुये पुलिस बल पर पथराव कर दिया।

बताया गया है कि उपद्रवियों ने जेसीबी चालक को भी मारा और उसे मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। जानकारी मिली है कि दो झोपड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया। बताया जाता है कि हाईकोर्ट ने भी अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, जबकि घायल पुलिस जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शव पर चूहों का हमला, आंखों को नोंच डाला

Related News