फुटबाल क्लब से दिग्गज अदुरिज ने लिया संन्यास

स्पेन के फुटबाल क्लब एथलेटिक बिलबाओ के अनुभवी स्ट्राइकर एरिट्ज अदुरिज ने तत्काल प्रभाव से खेल से संन्यास ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, 39 साल के इस खिलाड़ी ने एक बयान में कहा है की, "कई बार आप फुटबाल को छोड़ें, फुटबाल आपको छोड़ देती है. "

इस बारें में उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने उनसे हिप को बदलवाने को कहा है. अदुरिज ने सितंबर में कहा था कि वह इस सीजन के अंत में संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब वह सीजन के आखिरी 11 मैच नहीं खेल पाएंगे. साथ ही वह कोपा डेल रे का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे.

बता दें की उन्होंने आगे कहा, "दुख की बात है कि मेरे शरीर ने कह दिया था कि बहुत हो गया. " क्लब के लिए उन्होंने 405 मैच खेले और 172 गोल किए है.

कोरोना: क्या इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो पाएगी टेस्ट सीरीज ? जानिए CA का जवाब

NHLPA ने प्लेऑफ प्रस्ताव पर किया मतदान

क्या विश्व क्रिकेट ने बॉस बनेंगे दादा ? सौरव गांगुली को ICC प्रमुख बनाने की मांग

Related News