लद्दाख में और मजबूत हुआ भारत, हर मौसम में काम आने वाली 'अटल टनल' तैयार

लद्दाख: भारत ने चीन की नापाक गतिविधियों के ख़िलाफ़ अपना अंडरग्राउंड हथियार तैयार कर लिया है. देश के इस अंडरग्राउंड हथियार का नाम है लेह मनाली रोहतांग अटल टनल. वो सुरंग जो प्रत्येक मौसम में इंडियन आर्मी के काम आएगी. फिर चाहे बर्फबारी हो या मूसलाधार बारिश सेना के लिए अटल टनल के रास्ते सैन्य साजो सामान और राशन पहुंचाना बेहद सुगम हो गया है. भारत की ये इंजीनियरिंग चीन के लिए सिरदर्द बन चुकी है.

अटल टनल देश के लिए सामरिक दृष्टि से इतनी उपयोगी क्यों है. हम आपको बताते हैं. यह टनल 9 किमी लंबी है और समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊचाई पर स्थित है. इतनी ऊंचाई पर बनी ये विश्व की सबसे लंबी सुरंग है. इस टनल के जरिए लेह और मनाली के बीच की दूरी 46 किमी कम हो जाएगी. इसलिए सामरिक लिहाज से भारतीय सेना के लिए अटल टनल बेहद अहम है.

इस टनल के जरिए अब लद्दाख में तैनात सैनिकों से पूरे साल बेहतर संपर्क बना रहेगा. आपात परिस्थितियों के लिए इस सुरंग के नीचे एक दूसरी सुरंग भी बनाई जा रही है.ये सुरंग किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बनाई जा रही है और विशेष परिस्थितियों में आपातकालीन निकास का काम करेगी.

कर्नाटक में बढ़ा कोरोना का कहर, सामने आए इतने केस

कम खर्च में मानसून का उठाएं लुत्फ़, बेहद खूबसूरत हैं ये जगहें

आसाराम पर लिखी गई पुस्तक के प्रकाशन पर लगी रोक, दिल्ली कोर्ट ने दिया आदेश

Related News