DV कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के उरई में शहर कोतवाली क्षेत्र के DV कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में तैनात 30 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर सौम्या बघेल ने गृह कलह से तंग आकर गुरुवार सुबह घर के कमरे में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली सौम्या बघेल शहर के DV कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थीं।

सौम्य बघेल की मोहल्ला रामनगर में किराये पर रहती थीं। गुरुवार सुबह उनका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर सौम्या अविवाहित थीं। 2017 से सौम्या डीवीसी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग में नौकरी करती थीं। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

अविश्वास प्रस्ताव के बाद बर्खास्तगी से सुरक्षित दक्षिण अफ्रीका की 'कैबिनेट'

NEP के तहत केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब पहली कक्षा में दाखिले के लिए यह होगी न्यूनतम उम्र

'प्रमोशन में आरक्षण रोका, तो कर्मचारी कर सकते हैं बवाल..', सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा

Related News