फुटबॉल खिलाड़ी छिब्बर का बड़ा बयान, कहा- ''ब्राजील और स्वीडन दौरों से...

इंडियन वूमन फुटबॉल खिलाड़ी दलिमा छिब्बर ने कहा कि आगामी AFC (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला एशियाई कप में टीम को ब्राजील और स्वीडन के दौरों से मिले अनुभव का बहुत लाभ मिलने वाला है। 

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन 20 जनवरी से 6 फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में आयोजित होने वाला है।  इंडियन टीम मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी की देखरेख में अभ्यास करने में लगे हुए है। छिब्बर ने बोला है कि अब बहुत कुछ बदल गया है। 

उन्होंने कहा- खासकर ब्राजील, स्वीडन और तुर्की जैसे देशों में हमने जो मुकाबले खेले है उससे बहुत सहायता मिलने वाली है। हमें वहां से बहुत कुछ सीखने को मिला। ये ऐसे देश हैं जहां फुटबॉल संस्कृति का भाग है। हम यह समझने में सफल रहे कि फुटबॉल उनकी जिंदगी में क्या मायने रखता है।

भारत के स्टार गोलकीपर श्रीजेश को इस अवार्ड के लिए किया गया नॉमिनेट

Melbourne Summer Set: नडाल ने अपने नाम किया एक और बड़ा खिताब

नोवाक जोकोविच को मिली कोर्ट से राहत

Related News