एशेज सीरीज: पहली जीत से खुश नहीं है कप्तान स्मिथ, ये है वजह

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी ऐशेज सीरीज का पहला मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया लेकिन इस जीत से कंगारू कप्तान स्टीवन स्मिथ खुश नहीं हैं. दरअसल, आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व युवा क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की तीसरी बरसी है. ह्यूज को याद करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '3 साल गुजर गए हैं लेकिन मैं अभी भी तुम्हें मिस करता हूं' आपको बता दें कि ह्यूज की आज ही के दिन यानि 27 नवंबर 2014 को क्रिकेट के मैदान पर एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए थे. जिसमे उनकी मौत हो गयी थी.

दरअसल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक शॉर्ट पिच गेंद सीधे ह्यूज के सिर पर जा लगी थी. गेंद लगते ही ह्यूज बदहवास हो मैदान पर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया न जा सका.

इस हादस ने पूरे खेल जगत को हिला कर रख दिया था. गौरतलब है कि आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच जीता है.

 

एशेज सीरीज: पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की शानदार जीत

ऑल राउंडर स्टार प्लेयर 'सुरेश रैना' का आज जन्मदिन

धोनी ने किया विराट का समर्थन

स्पेनिश लीग- रियल ने मलागा को 3-2 से हराया

 

Related News