मुसलमानों की 4 शादियों पर बोले ओवैसी- हम तो एक में परेशान हैं..

लखनऊ: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव में वोट बटोरने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को मुरादाबाद में ओवैसी ने 'वंचित समाज सम्मेलन' में यूपी की योगी सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान ओवैसी ने यह भी कहा कि भाजपा वालों के दिमाग में ये बात बैठी हुई है कि मुसलमान 4 शादियां करता है, मगर हम तो एक में ही परेशान हैं।

ओवैसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''इनके दिमाग में है कि 4-4 निकाह करते हैं ये लोग, बताओ डेटा दो, हम एक में परेशान हैं, डेटा है कुछ तो बताओ, एक को एक से ही इंसाफ करना बहुत कठिन काम है। इनकी शादियां नहीं हुई, इसलिए ये लोग ऐसा कहते हैं। दूसरा कहते हैं कि बच्चे बहुत पैदा करते हैं। कहां है डेटा बताओ ना, मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि दो बच्चों को कानून नहीं बना सकते।' 

ओवैसी ने कहा कि, 'ये लोग कहते हैं कि इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं होता, अरे दीवाने... अक्ल नहीं है तुम्हारे भेजे में। विश्व की सबसी पहली यूनिवर्सिटी एक मुस्लिम महिला ने बनाई थी। इस्लाम में सबसे पहले शहादत आदमी ने नहीं, बल्कि एक महिला ने दी थी। तुम जानते नहीं हो हमारे इतिहास को। अगर हमारी बच्चियों और बेटियों, माओं से किसी तरह की नाइंसाफी की जाएगी तो वह घर से बाहर निकलेंगी और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगी।'

मुख्तार अब्बास नकवी ने मुस्लिम लॉ बोर्ड को क्यों बताया फतवा फैक्ट्री ?

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के चक्कर में खतरे में पड़ी लड़कियों की जान, कांग्रेस बोली, 'वैष्णो देवी में भी...'

केरल भाजपा ने नेता की हत्या की एनआईए जांच की मांग की

 

 

Related News