एलजी ने 99 फीसदी मामलों में दिल्ली सरकार से सहमति जताई

नई दिल्ली - दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच जारी खींचतान से सभी वाकिफ है. जहां केजरीवाल केंद्र सरकार और एलजी पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाते रहते हैं, वहीँ जंग का कहना है कि 99 प्रतिशत मामलों में वह केजरीवाल सरकार से सहमत रहते हैं.सिर्फ 1 प्रतिशत मामलों में ही असहमति होती है.

गौरतलब है कि शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उप राज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि चुनी हुई नई सरकार से बहुत सारी उम्मीदें थीं, सरकार को भी खुद से बहुत उम्मीदें थीं. युवाओं का उत्साह चरम पर था. अब मुझे दिख रहा है कि चीजें आसान हो रही हैं. बता दें कि जंग का यह बयान आप पार्टी के प्रति उनके उदार रवैये को दर्शा रहा है.लगता है दोनों के बीच जमी बर्फ दिल्ली की ठण्ड के बावजूद पिघलने लगी है. यह अच्छा संकेत है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल से अपने व्यक्तिगत संबंधों पर एलजी ने कहा कि हमारा व्यक्तिगत तालमेल बहुत अच्छा है.मुझे वह जेंटलमैन लगते हैं. फाइलों पर हमारे बीच बहुत ज्यादा असहमति होने के बाद भी मेरी उनसे कभी बहस नहीं हुई. जंग के इस बयान पर दर्शकों सहित सब हंस पड़े.

केजरीवाल के चुनावी वादे : पंजाब सरकार में दलित होगा उपमुख्यमंत्री

सुप्रीम कोर्ट ने दिया केजरीवाल को झटका

Related News