गठिया का इलाज करे टूथ ब्रश से

अगर आपके जोड़ों में दर्द रहता है तो आप इसका आसानी से इलाज कर सकते हैं. आपको करना बस इतना है कि अपने दांतों को रोजाना अच्छे से साफ करना है. सुन कर आश्चर्य हो रहा होगा न की जोड़ो के दर्द का इलाज दांतो के द्वारा कैसे संभव हो सकता है पर  हाल ही में सामने आए एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि अगर आप अपने दांतों को अच्छे से ब्रश करेंगे तो बढ़ती उम्र में आपको जोड़ों में तकलीफ की समस्या नहीं होगी.

आप लोगो को शायद पता नहीं होगा की  गंदे दांतों में ऐसे बेक्टिरया पैदा होते हैं जो जोड़ों के दर्द को बढ़ा देते हैं. गठिया रोग न केवल जोड़ों के लिए बल्कि दांतों की सेहत के लिए भी खतरनाक होता है. गठिया रोग से पीड़ित व्यक्ति में दांत से सम्बंधित जिंजीवाइटिस रोग का खतरा होता है, जिसमें मसूड़े लाल हो जाते हैं और दांतों को सहारा देने वाली हड्डियां व ऊतक कमजोर हो जाते हैं.

केले की चाय दिलाएगी कई बिमारियों से छुटकारा

Related News