लीबिया में नाव डूबने से 250 लोगो की मौत, 5 शव बरामद

रोम :  लीबिया के समीप Mediterranean (भूमध्य सागर) में नाव डूबने से करीब 250 अफ्रीकी लोगो के मौत की खबर है. बचाव दल ने अभी तक 5 शव बरामद किये है सूत्रों के मुताबिक यह घटना गुरुवार को हुई. जानकारी में बताया गया कि गोल्फो अजूरो से लीबियाई तट से करीब 15 km दूर रबर की नौकाओं के पास 5 लाशें तैरती हुई दिखाई दी. लाशो को बहार निकाला गया.

लाशो के पास जो नाव थी उन्हें देखकर पता चलता है कि करीब इनमे 250 से अधिक लोग होंगे. इस तरह की नौका में तक़रीबन 120-140 लोग बैठ सकते है. जो शव बरामद हुए उनकी उम्र करीब 16 से 20 साल के बीच है और अफ़्रीकी नागरिक लग रहे है.

बता दे कि यूरोपीय संघ और तुर्की के बीच एक समझौता हुआ जिसके बाद ग्रीस जाने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में अफ्रीकी माइग्रेंट्स अब Mediterranean (भूमध्यसागर) के रास्ते इस तरफ आते हैं. एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के हवाले से इस साल अब तक Mediterranean पार करने की कोशिश में 559 माइग्रेंट्स की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले साल कुल 5000 माइग्रेंट्स ने इसी कोशिश में अपनी जान गंवाई थी.

बगदादी प्रमुख कभी भी मारा जा सकता है - टिलरसन

कश्मीरियो की लड़ाई सफल रहे - पाक हाई कमिश्नर

ISIS ने ली ब्रिटिश संसद हमले की जिम्मेदारी

 

 

Related News