अलेप्पो पर सेना का कब्जा, गृह युद्ध का खात्मा

अलेप्पो :  आखिकार सीरिया की सेना ने अलेप्पो शहर पर अपना कब्जा जमाते हुये गृह युद्ध का खात्मा कर दिया है। बीते सात वर्षों से गृह युद्ध जारी था और इसे समाप्त करने के लिये न केवल सेना ने प्रयास किये वहीं सीरिया की सेना ने भी अपने सैनिकों को गंवाया।

इधर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इसे अब तक की सबसे बड़ी जीत करार दिया है। बताया गया है कि सीरिया के अलेप्पो और अन्य कुछ शहरों में बीते 2011 से गृह युद्ध शुरू हो गया था। सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया और इसका परिणाम नियंत्रण के रूप में सामने आया है। अलेप्पो के साथ ही सेना ने होम्स, हमा, दमिश्क और लताकिया पर भी अपना कब्जा जमा लिया है।

सीरिया के राष्ट्रपति असद ने बताया कि विरोध का समर्थन करने वाले देशों का यह करारी हार है। बताया जाता है कि सीरियाई विद्रोहियों को सउदी अरब, कतर और कुछ पश्चिमी देशों का समर्थन था।

सीरियाई सैनिकों ने किया अलेप्पो पर हमला

Related News