क्या भोलेनाथ के मंदिर में जा रहे है आप

क्या आप भोलेनाथ अर्थात शिव मंदिर में जा है या फिर आपको भोलेनाथ की कृपा जल्दी चाहिये अथवा आपके बिगड़े काम जल्द बन जाये तो फिर आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा जो आपकी मनोकामना पूरी करने के लिये सहायक सिद्ध हो सकती है। भोलेनाथ के मंदिर में जाते वक्त इन बातों पर ध्यान दिया जाये-

-तांबे के पात्र से ही पानी चढ़ाया जाये । -यदि दूध चढ़ा रहे है तो तांबे का नहीं बल्कि स्टील के बर्तन का उपयोग करें। -शिव को नरियल नहीं चढ़ाये बल्कि मिठाई आदि का भोग जरूर लगा सकते है। -पूजन करें तो पंचामृत अभिषेक जरूर किया जाये। -धतूरा, बिल्वपत्र और आंकड़े के फूल, भगवान शिव को प्रिय होते है, इसलिये ये ही सामग्री अर्पित की जाना चाहिये।

संजय दत्त ने पत्नी को छोड़ इनके संग किये बाबा मनकामेश्वर के दर्शन...

गुड़ चने का प्रसाद बनाये बिगड़े काम

न नल से पानी टपकने दें और न दूध उबलने दें

Related News